Business Problem Solution Astrologer
Business Problem Solution Astrologer
Business Problem Solution Astrologer assistance will help you to get rid of business related problems by astrology. Easy & Effective solutions for assured result. In every person’s life ups and down are very common. It is all about their destiny and luck. But by doing some efforts and some remedies you can get rid this problems.
👉 See The video for free remedy :
कहते है की इंसान की जिंदगी में यश, सुख, समर्द्धि, धन दौलत सब किस्मत से मिलता है। बात बिलकुल सही भी है। लेकिन कहा जाता है की अक्सर इंसान अपनी मेहनत और पराक्रम से अपनी किस्मत को भी बदल सकता है। जीवन में आने वाले सुख समृद्धि का “योग” और “संयोग” का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। योग बताता है की जातक की कुंडली में धनवान बनने का योग है तो वो किसी न किसी तरह से मेहनत करके बन जाता है। लेकिन अगर किसी जातक की कुण्डली में धनवान बनने के योग नहीं है, तो उसे धन के संयोगों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
Jyotish आपको ये नहीं बतात है की किस इंसान के पास कितनी दौलत होगी। ये सब इंसान के योग और संयोग पर निर्भर करता है। आज हम यहाँ पर बताएँगे की लक्ष्मी हासिल करने और लक्ष्मी को स्थिर करने के क्या उपाय है –
धन प्राप्ति के आसान और गुप्त उपाय (टोटके) | Business Problem Solution
- किसी भी शुक्ल पक्ष के मंगलवार को थोड़ा आटा लेना है और उसमे थोड़ा गुड़ मिलकर पुए बनाकर इसको किसी भी हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाना है और गरीबो को खिलाना है। ऐसा करने से आपके ऊपर चढ़ा हुआ कर्जा दूर हो जाता है।
- अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को तिहक करना चाहते है तो दिए गए उपाय को गुरू पुष्य योग और शुभ चन्द्रमा के दिन करना चाहिए। इस दिन सुबह हरे रंग की छोटी थैली तैयार करनी है। भगवन श्री गणेश जी के सामने ‘संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ के 11 पाठ करें। तत्पश्चात् इस थैली में 7 मूंग, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक पंचमुखी रूद्राक्ष, एक चांदी का रुपया या 2 सुपारी, 2 हल्दी की गांठ रख कर दाहिनी सूंड के गणेश जी को शुद्ध घी के मोदक का भोग लगाएं। तत्पश्चात ये थैला अपनी तिजोरी में रख दे, इससे अवश्य ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधर आएगा। हर साल इस थैले को बदलते रहे। So make a call to Business Problem Solution Astrologer for resolve.
- अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो आपको पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुख पर नाड़ा यानी मौली बांधकर तथा उसमें जटायुक्त नारियल रखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
- यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें।
- अपने व्यवसाय में धन वृद्धि के लिए अपनी दुकान,माकन या शोरूम में अलंकारिक फव्वारा रखें। इसके साथ ही एक मछलियों के लिए एक एक्वीरियम भी रखे जिसमे ८ सुनहरी और १ काळा रंग की मछली हो। इस एक्वीरियम को उत्तर या उत्तरपूर्व में ही रखे। अगर कोई मछली किसी कारणवश मर जाती है तो इसको निकल देना चाइये और नयी मछली रखनी चाहिए।
नौकरी में दिक्कत आ रही है या प्रमोशन नहीं हो रहा है तो करे ये उपाय –
- Business Problem Solution Astrologer offer many free money spells and remedies for money problems. किसी भी शुक्रवार को दुकान से एक स्टील का ताला खरीद लीजिए लेकिन ध्यान रखना है की उसको न आपको खोलना है और न दुकानदार को। उसको चेक करने के लिए भी नहीं खोलना है। शुक्रवार को रात में उसको अपने कमरे में रख दें। शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा।
- फंसा हुआ धन पाने के लिए – यदि आपका पैसा कहीं भी फसा हुआ है और आपको वापिस नहीं मिल रहा है तो हर रोज शुबा सुबह स्नान करने के पश्चात् सूर्य देव को जल अर्पण करना चाहिए । याद रहे उस जल में लाल मिर्च के ११ बीज उसमे डालना है। उसके बाद सूर्य देव से धन वापसी की प्रार्थना करें।
- अगर कितना भी काम करलो और घर में धन का ठहराव नहीं है , बरकत नहीं है तो ये देखना चाहिए की घर में कोई नल तो नहीं टपक रहा है। साथ ही ये भी ध्यान रखना चाहिए की आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिये। वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना रह्ती है।
इसके आलावा भी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप ये उपाय भी कर सकते है -रविवार पुष्य नक्षत्र में एक कौआ अथवा काला कुत्ता पकड़े। उसके दाएँ पैर का नाखून काटें। इस नाखून को ताबीज में भरकर, धूपदीपादि से पूजन कर धारण करें। इससे आर्थिक बाधा दूर होती है। इस तरह आप कुछ उपायों को करके भी अपनी जीवन की आर्थिक बढ़ा को दूर कर सकते है।
So don’t let your situation to be worst just call to Business Problem Solution Astrologer and grab the opportunity.